नई दिल्ली, जून 4 -- आरसीबी के 18 साल बाद आईपीएल जीतने पर सुनील शेट्टी भी इमोशनल हैं। उन्होंने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें दोनों जीत के बाद काफी इमोशनल दिख रहे हैं और विराट अनुष्का के माथे पर किस करते दिख रहे हैं। सुनील शेट्टी के इस वीडियो पर अनुष्का की फिल्म सुल्तान का गाना लगा है। सुनील शेट्टी ने लिखा है कि प्यार पर जीत की मुहर है।सुनील शेट्टी ने लिखा जीत पर मैसेज सुनील शेट्टी ने लिखा है, '18 साल, अनगिनत रन, अनंत विश्वास और... आखिरकार किस्मत चमक गई।' विराट कोहली- वो आदमी जिसने आईपीएल को जोरदार दहाड़ दी- फाइनली ट्रॉफी उठा ही ली, उन्होंने दिल, जिगर में आग और पूरी आत्मा के साथ चेज किया। यह सिर्फ जीत ही नहीं, यह एक ऐसी प्रेम कहानी है जिस पर कीर्ति की मुहर लगी है। सुनील शेट्टी के इस पोस्ट पर 'जग घूमया' गाने क...