नई दिल्ली, जून 2 -- एक्ट्रेस गौहर खान हमेशा ही खबरों में छाई रहती हैं। गौहर ने हाल ही में गौहर ने दूसरी बार मां बनने की खबर का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपनी इस खुशी को शेयर किया। गौहर ने जैद खान संग शादी की है। वहीं, साल 2023 में जैद और गौहर के घर एक बेटे ने जन्म लिया था। इस बच्चे का नाम दोनों ने जेहान रखा। इस दिनों गौहर एक्टिंग से थोड़ी दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन हाल ही में गौहर ने अपना एक व्लॉग शुरू किया है। एक्ट्रेस ने अपने इसी व्लॉग में अपने मां बनने के मुश्किल सफर और प्रेग्नेंसी से जुड़े कई मुद्दों के साथ ही हाल ही में सी-सेक्शन पर सुनील शेट्टी के दिए बयान पर अपना गुस्सा जाहिर किया।नाना बने सुनील शेट्टी दरअसल, सुनील शेट्टी ने हाल ही नाना बने हैं। उनकी बेटी अथिया शेट्टी ने एक बेटी को जन्म दिया है। अथिया ने ...