नई दिल्ली, मई 22 -- सुनील शेट्टी के 2 बच्चे हैं जिन्होंने पिता की तरह एक्टिंग की दुनिया में एंट्री ली। पहले सुनील की बेटी अथिया ने बॉलीवुड में कदम रखा और फिर बेटे अहान ने। अथिया जो लास्ट साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में नजर आई थीं, उन्होंने अब बॉलीवुड क्विट कर दिया है। एक्ट्रेस के पिता सुनील ने खुद इस बारे में बताया है। सुनील ने कहा कि अथिया ने खुद आकर कहा कि वह अब फिल्म नहीं करना चहती हैं।अथिया ने कहा था सुनील से सुनील ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा, 'अथिया ने मुझे कहा बाबा मैं अब फिल्म नहीं करना चाहती हूं और उन्होंने छोड़ दिया। मैं इसके लिए उनको सलाम करता हूं कि उन्होंने कहा कि मैं अब इंट्रेस्टेड नहीं हूं। मैं अब फिल्में नहीं करना चाहती हूं। मोतीचूर चकनाचूर के बाद उनके पास काफी काम आया, लेकिन उन्होंने कहा कि मैं अब फिल्म...