रामपुर, अप्रैल 29 -- बीते रविवार की देर रात भारत विकास परिषद शाखा की नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शाखा का दायित्व बोध एवं शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया। जिसमें सुनील गुप्ता को अध्यक्ष, सपन अग्रवाल को सचिव एवं अमित अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली। जबकि कार्यकारणी में शाखा संयोजक सेवा रूपेश अग्रवाल, शाखा संयोजक संपर्क शैलेंद्र अग्रवाल, शाखा संस्कार संचित अग्रवाल, शाखा संयोजक पर्यावरण सुनील जैन एवं शाखा महिला सहभागिता के रूप में भारती अग्रवाल ने शपथ ग्रहण की। नए सदस्य के रूप में अरविंद गुप्ता ने अपने परिवार के साथ शपथ ली। इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव नरेंद्र अरोरा, प्रांतीयध्यक्ष अजय कट्टा, नितिन दालभ, निर्मल मेहता, कविता खुराना, नीरज मित्तल एवं सुनीता अग्रवाल दीप प्रज्ज्वलित कर ...