नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- संजय दत्त की मां नरगिस जन्म से मुस्लिम थीं। उनकी शादी हिंदू से हुई लेकिन अंतिम संस्कार उनकी इच्छा के मुताबिक मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था। प्रिया दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता को कई लोगों ने बोला था कि हिंदू से शादी की है तो वैसे अंतिम संस्कार करें लेकिन सुनील दत्त ने नरगिस की इच्छा पूरी की थी। निधन के बाद सुनील दत्त उनकी कब्र की मिट्टी हरिद्वार भी ले गए थे।ऐसे मनाई आखिरी ऐनिवर्सरी विकी लालवानी से बातचीत में सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त ने बताया कि उनकी मां की यूएस में एक हफ्ते में 7 सर्जरी हुई थीं। प्रिया ने बताया कि डॉक्टर्स ने चेतावनी दी थी कि इन प्रोसीजर्स के बाद नरगिस का बचना मुश्किल है। उन्होंने सर्जरी करवाईं और भारत वापस आईं। प्रिया ने बताया कि उनकी मां ने अपने निधन के पहले जो ऐनिवर्सरी पड़ी उ...