कोडरमा, सितम्बर 1 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की नई मैनेजिंग कमेटी में कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और आजीवन सदस्य सुनील जैन को शामिल किया गया है। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर व जेएससीए सचिव सौरभ तिवारी ने उन्हें अपनी टीम में जगह दी है। वर्तमान में श्री दिगंबर जैन विद्यालय के सचिव पद पर कार्यरत जैन ने कहा कि वे राज्य क्रिकेट के साथ-साथ जिले के क्रिकेट के विकास पर विशेष ध्यान देंगे। इस अवसर पर विनीत सपोर्ट गार्डन के सचिव विशाल सूद समेत जिले के कई खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों सदस्यों ने उन्हें बधाई दी। बधाई देने वालों में डॉ. उपेंद्र भदानी, अनिल पांडे, शीतल छाबड़ा, अमरजीत सिंह छाबड़ा, अजय शर्मा, ओपी राय, अविनाश सेठ, प्रमोद कुमार, श्रीनिवास शर्मा, संगीता शर्मा, राकेश शर्मा, तौफ़ीक अंसारी, दीपक यादव, पिंक...