बलिया, सितम्बर 28 -- बलिया। भाकपा- माले नेताओं का प्रतिनिधिमंडल रविवार को पिछले दिनों हल्दी थाना क्षेत्र के नीरूपुर चट्टी पर दो गुटो में हुई गोली-बारी की घटना में अकारण ही अपराधियों के गोली के शिकार नीरूपुर निवासी सुनील यादव के परिजनों से मिला। नेताओं ने इस घटना पर मृतक के परिवारजनों के प्रति संवेदना जतायी तथा सरकार से मांग की कि इस घटना में शामिल हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार और मृतक को पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाय। भाकपा-माले ने भाजपा सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता संरक्षित अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं। प्रतिनिधि मण्डल में श्रीराम चौधरी, नियाज अहमद, लक्ष्मण यादव, शिवबिलास साह, राजकुमार राय, मदन यादव, मुन्ना गोंड आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...