गोपालगंज, नवम्बर 20 -- गोपालगंज। समाजसेवी धनंजय वर्मा ने कहा- सुनील कुमार को लगातार दूसरी बार मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलना यह दर्शाता है कि नेतृत्व को उनकी कार्यशैली और राजनीतिक अनुभव पर पूरा भरोसा है। 2020 में भी उन्हें महत्वपूर्ण विभाग मिला था और उस दौरान उनके कई निर्णयों को प्रदेश स्तर पर सराहा गया था। इस बार पटना के गांधी मैदान में शपथ लेने के बाद उनके समर्थकों में उत्साह देखा गया। वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का भी मानना है कि लगातार दो कार्यकालों में मंत्री बनना किसी भी नेता के लिए बड़ी उपलब्धि होती है। अब उनसे अपेक्षा है कि वे और बेहतर प्रदर्शन करके प्रदेश तथा अपने जिले दोनों के लिए ठोस काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...