रिषिकेष, मई 15 -- रामझूला विक्रम यूनियन की ओर से गुरुवार को आयोजित समारोह में पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। सुनील कुमार ने अध्यक्ष और द्वारका प्रसाद ने महामंत्री पद पर शपथ ली। कबीर चौरा आश्रम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ पूर्व मंत्री प्रेमंचद अग्रवाल ने किया। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष गोविंद पयाल, महामंत्री द्वारका प्रसाद, कोषाध्यक्ष सरदार इंद्रजीत सिंह, मंत्री कुंवर पाल सहित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नवीन कार्यकारिणी यूनियन के हितों का संरक्षण करते हुए उनकी आवाज के रूप में कार्य करेगी। जनप्रतिनिधि होने के नाते उनकी ओर से भी हर संभव मदद की जाएगी। मौके पर मेयर शंभू पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार, विजय सारस्वत, पूर्व दर्जाधारी सं...