जौनपुर, दिसम्बर 3 -- चंदवक। क्षेत्र के बरईक्ष गांव में सोमवार रात चोरों ने घर के दरवाजे के सामने खड़ी पिकअप गाड़ी चोरी कर ली। वाहन मालिक राकेश पुत्र जवाहिर ने बताया कि सुबह गाड़ी गायब देखकर उन्होंने तुरंत थाने में तहरीर दी, जिसके बाद से वह एफआईआर की प्रति के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं। चोरी हुई गाड़ी परसौरी गांव निवासी अतुल यादव पुत्र लवकुश के नाम दर्ज है, जिसे राकेश ने खरीदा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...