मधुबनी, जुलाई 16 -- मधुबनी। मधुबनी में सूचना का अधिकार अधिनियम की धजियां उड़ाई जा रही है। प्रथम अपील की सुनवाई की सूचना आवेदक को सुनवाई हो जाने के बाद उपलब्ध कराई जा रही है। इसकी शिकायत व्यवहार न्यायालय, मधुबनी के वरीय अधिवक्ता राकेश रंजन झा ने आयुक्त दरभंगा प्रमंडल के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि मधुबनी जिला समाहरणालय के प्रथम अपीलीय प्राधिकार सह अपर समाहर्ता, मधुबनी के द्वारा सूचना का अधिकार के तहत दायर प्रथम अपील की नियमानुकूल सुनवाई न करने के मामले में दोषी पदाधिकारी और कर्मचारी के विरुद्ध सेवा नियमों के तहत कार्रवाई करने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि सूचना का अधिकार के तहत कुछ प्रथम अपील वाद निर्धारित शुल्क देकर आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल के समक्ष दायर किया। जिसे आयुक्त के सचिव के द्वारा विधिवत सुनवाई कर समुचित...