मथुरा, दिसम्बर 10 -- मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने बुधवार को वृंदावन के सुनरख में निर्माणाधीन इमारत को सील किया है। सीलिंग से पूर्व निर्माणकर्ता को नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन काम लगातार जारी होने के बाद आज सीलिंग की कार्रवाई की गई है। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव आशीष कुमार सिंह के आदेश के बाद वृंदावन के सुनरख बांगर में सीलिंग की कार्रवाई की गई। इस दौरान प्राधिकरण के अवर अभियंता मनोज अग्रवाल ने पुलिस की मौजूदगी में उर्वशी द्वारा अनाधिकृत रूप से आनंदा ग्रीन कॉलोनी में बनाए गए चार मजिंला भवन को सील किया गया। यह भवन मौजा सुनरख बांगर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के सामने वाली गली में था। इस संबंध में निर्माणकर्ता को पूर्व में नोटिस भी जारी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...