पीलीभीत, जुलाई 9 -- पीलीभीत। अमरिया और मझोला में बार बार दिखाई दे रही बाघिन अब उत्तराखंड के सुनपहर में दिखाई दी। इसकी वीडियो फुटेज भी सामने आई। उत्तराखंड की तरफ मिली लोकेशन के बाद अधिकारियों को मामले में जानकारी दे दी गई है। बीते दिवस अमरिया से मझोला के बीच मिल रही बाघिन की लोकेशन आंखों से ओझल हो गई थी। बताया गय था कि टोडरपुर में बाघिन ने डेरा जमाया है। पर वहां भी पुष्टि नहीं हो सकी। यही नहीं ड्रोन की पकड़ में भी बाघिन की लोकेशन नहीं आ सकी थी। पिछले करीब पंद्रह दिनों से बाघिन कभी अमरिया तो कभी मझोला के भगतनिया फार्म की तरफ चहलकदमी करती रही। इसके बारे में जानकारी मिलने पर टीम ने कई जगह कैमरा ट्रैप लगाए थे। रविवार के बाद से ही बाघिन की लोकेशन नहीं मिल पा रही थी। सामाजिक वानिकी क्षेत्र के जंगल दायरे वाले अमरिया और मझोला क्षेत्र में बाघिन के ...