जमशेदपुर, जनवरी 22 -- झारखंड आंदोलन के प्रखर योद्धा, राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. सुधीर महतो की पुण्यतिथि के अवसर पर आज कदमा, उलियान स्थित उनकी प्रतिमा पर पोटका के लोकप्रिय माननीय विधायक संजीव सरदार ने माल्यार्पण कर सादर श्रद्धांजलि अर्पित की।स्व. सुधीर महतो ने झारखंड की अस्मिता, अधिकार और स्वाभिमान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उनका संघर्ष, त्याग और विचारधारा सदैव हमें जनहित एवं राज्यहित में निःस्वार्थ भाव से कार्य करने की प्रेरणा देती रहेगी।इस मौके पर स्व. सुधीर महतो के परिजनों,पार्टी के आंदोलनकारी नेतागण, पूर्व सांसदगण,विधायकगण, पूर्व विधायकगण के साथ साथ पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...