लखनऊ, सितम्बर 30 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव रहे सुधीर एम. बोवडे को सेवानिवृत्त के तुरंत बाद उन्हें राज्यपाल का विशेष कार्याधिकारी बना दिया है। वह इस पद पर एक साल तक रहेंगे। इस संबंध में गृह विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी किया। सुधीर एम. बोवडे वर्ष 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें 19 मई 2023 को राज्यपाल का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था। वह मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए थे। इसके तुरंत बाद ही उन्हें राज्यपाल का विशेष कार्याधिकारी बना दिया गया है। उन्हें इस पद पर एक साल के लिए नियुक्ति दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...