बदायूं, मई 4 -- राष्ट्रीय लोकदल की बैठक कस्बा वजीरगंज में शाहिद खान के आवास पर हुई। बैठक में सुधीर कुमार सिंह को युवा लोकदल का जिला उपाध्यक्ष व सरताज खान को वजीरगंज का नगराध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष आसिफ खान ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल हमेशा से ही किसान और युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। महासचिव रानू ने कहा कि जल्द जिले में 10 हजार युवाओं को पाट्री की सदस्यता दिलाई जाएगी। नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर अरशद अली,मनोज कुमार, महेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, उस्मान मसूदी, मुनव्वर खान, नदीम सैफी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...