पीलीभीत, फरवरी 27 -- उप्र राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष हशमुद्दीन खां ने जिला मंत्री के जेल में निरुद्ध होने की वजह से संगठन के जिला मंत्री पद की जिम्मेदारी संगठन मंत्री सुधीर कुमार को सौंप दी है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री संजय तोमर को 21 फरवरी की अपराह्न में एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप किया था। इस कारण वह जेल में निरुद्ध हैं। विकास विभाग ने उनको निलंबित भी कर दिया है। संगठन मंत्री सुधीर कुमार अपने पद के साथ-साथ जिला मंत्री पद का पदीय दायित्व भी निभाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...