भागलपुर, अक्टूबर 17 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने तथा भागलपुर में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जिले के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह एवं नगर आयुक्त शुभम कुमार भी मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि हमें पूरे जीवन काल में 5-5 वर्ष पर एक बार मतदान करने का अवसर प्राप्त होता है। जो हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। हम 5 वर्षों के लिए हम अपने प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं। जो लगभग 44 हजार घंटे के बराबर होता है। क्या हम 44 हजार घंटे के लिए अपना 1 घंटे का समय मतदान के लिए नहीं निकाल सकते हैं? यदि आप मतदान नहीं करते हैं तो 44 हजार घं...