दुमका, अक्टूबर 9 -- मसलिया, प्रतिनिधि। बीडीओ अजफर हसनैन ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र का दौरा करते हुए दलाही एवं सपचाला पंचायत के विद्यालय, जनवितरण प्रणाली दुकान सहित संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया। बीडीओ अजफर हसनैन ने सपचाला पंचायत के महतोडीह विद्यालय पहुंचकर बच्चों से विद्यालय में पढ़ाई एवं मध्याह्न भोजन से संबंधित सवाल किए। इसपर बच्चों ने बीडीओ को मध्याह्न भोजन में दाल चावल एवं आलू चोखा के अलावे सब्जी नहीं देने की शिकायत की। वहीं बीडीओ ने कक्षा बार अपनी बिषय से संबंधित प्रश्न बच्चों से पूछे जाने पर सही तरीके से जवाब नहीं मिलने से बीडीओ अजफर हसनैन ने उपस्थित शिक्षक को फटकार लगाते हुए कहा कि आपके विद्यालय में पढ़ाई का स्तर निम्न है। कहा कि पिछड़े हुए बच्चों पर ध्यान देते हुए पढ़ाई का स्तर को सुधारा जाय। पुनः निरीक्षण किया जाएगा शिक्षा का स्त...