लखनऊ, अप्रैल 20 -- लखनऊ गोल्फ कोर्स में आयोजित प्रेसीडेंट्स कप गोल्फ टूर्नामेंट में सुधांशु कृष्ण दुबे ने शानदार खेल दिखाया और ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। हैंडीकैप कैटेगिरी के 15-18 में डॉ. रजत माथुर और आईपीएस नवीर अरोरा के बीच जीत के लिए संघर्ष देखने को मिला। इस मुकाबले में आईपीएस नवीन अरोरा विजेता और डॉ.रजत माथुर उपविजेता बने। 10-14 कैटेगिरी में एएम शेख विजेता और रजनीश सेठी उपविजेता रहे। 0-9 ḥकैटेगिरी में नवीन चरन ने बाजी मारी। विश्वास स्वरूप अग्रवाल उपविजेता बने। लांगेस्ट ड्राइव का खिताब ओपन कैटेगिरी में सिद्धार्थ अहूजा और वेटरन कैटेगिरी में आशेक बांबी को मिला। क्लोज टू पिन के खिताब पर शिवा सागर सिंह ने कब्जा किया। टूर्नामेंट के सब जूनियर्स में ऋद्धव नारायण चैंपियन बने जबकि कर्मण्य दत्त तिवारी उप विजेता बने। जूनियर्स वर्ग मे...