गोरखपुर, फरवरी 21 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गुरुवार को पेश किए गए बजट में शहरों में बाढ़ की समस्या एवं जलभराव से मुक्ति के लिए अर्बन फ्लड एवं स्टार्म वाटर ड्रेनेज योजना में 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान है। उम्मीद है कि इस परियोजना से गोरक्षनगरी को 180 करोड़ रुपये मिलेंगे। नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि ड्रेनेज मैनेजमेंट के लिए महानगर के 03 बड़े नालों को प्रथम चरण में लिया गया है। इसके लिए सीएनडीएस यूनिट 14 गोरखपुर में नालों को सीसी बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रही है। यूनिट के स्थानीय अभियंता ओपी यादव ने बताया कि तकरीबन तीन किलोमीटर लम्बाई में वार्ड संख्या 03 में रानीडिहा तिराहे से सिक्टौर चौराहा देवरिया बाईपास रोड तक और आंतरिक गलियों कवर्ड आरसीसी नाला निर्माण प्रस्तावित है। इसी क्रम में सात किलोमीटर लम्बाई में जंगल ...