बरेली, जनवरी 26 -- नवजातों की सेहत सुधारने के लिए स्वास्थ्य विभाग की होम बेस न्यूबार्न केयर कार्यक्रम में सुधार दिखने लगा है। पहले इस कार्यक्रम में लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा था। इसके बाद सीएमओ के निर्देशन में जिले में होम बेस्ड न्यूबॉर्न केयर कार्यक्रम की सख्त मॉनीटरिंग शुरू हुई। शासन की हिदायत और नोडल अधिकारियों की मानीटरिंग के चलते इस माह स्वास्थ्य विभाग ने न केवल अपना लक्ष्य पूरा किया, बल्कि 135 फीसदी की उपलब्धि हासिल की है। एचबीएनसी कार्यक्रम के तहत जन्म के शुरुआती 42 दिन नवजात के स्वास्थ्य की निगरानी की जाती है जो शिशु के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस अवधि में आशा कार्यकत्री को कम से कम चार बार शिशु के घर जाकर उसकी सेहत की जांच करनी होती है। इसमें शिशु का वजन, तापमान, सांस की गति और किसी भी प्रकार के संक्रमण के लक्षणों की निगरानी की जाती ...