गंगापार, मई 3 -- परानीपुर के विशेनपुर गॉव स्थित सुदिष्ट ब्रम्हधाम में कलश स्थापना को लेकर श्रद्धालु गांव-गांव पहुंच लोगों को जागरूक कर रहे हैं। गांव के बृजेश कुमार, विकास सिंह, विवेक सिंह ने बताया कि पांच मई को सुबह दस बजे गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। गाजे बाजे से निकलने वाली कलश शोभा यात्रा सुदिष्ट ब्रम्हधाम से चलकर पांचों परेठों तक जाएगी। वहां से लौट कर सुदृष्टिधाम पहुंचने पर विधि विधान से पूजा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...