मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- मुरादाबाद। लाल बाग स्थित स्वामी नारदानंद ऋषि आश्रम में चल रही श्री मद्भागवत कथा में मंगलवार को कथा व्यास अमित शर्मा ने कहा कि भगवान को छल कपट बिल्कुल पसंद नहीं हैं। जो व्यक्ति निर्मल मन से भगवान से मिलता है वह भगवान को अति प्रिय है। उन्होंने भगवान की सुदामा से मित्रता का प्रसंग सुनाते हुए कहा सुदामा जैसा मित्र को समर्पित मित्र का कोई और दृष्टांत नहीं मिल सकता। ऐसा समर्पण, ऐसा भाव, ऐसा निस्वार्थ प्रेम कहीं नहीं मिल सकता। डा. जयपाल सिंह व्यस्त, मीनू मेहरोत्रा, संजीव आकांक्षी, मुन्ना गुरु, नत्थू राम कश्यप, डा. बृजपाल सिंह यादव, माया देवी शर्मा, धन सिंह कश्यप, राहुल, जयदेव यादव, हरि गुप्ता, धवल दीक्षित, प्रमोद रस्तोगी,निधि शर्मा, वीर बाला गुप्ता, आनंद प्रकाश, ममता शर्मा, गोपाल हरि गुप्ता आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्...