अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- अलीगढ़। वैष्णो मैनर अपार्टमेंट में 21 दिसंबर से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का अंतिम दिवस रविवार को समापन हुआ। इस दौरान कथा व्यास ने सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष और सुकदेव जी की विदाई का प्रसंग सुनाया। कथा व्यास मनोज मिश्रा ने बताया कि किस तरह भगवान श्रीकृष्ण का उनके बचपन के मित्र सुदामा से मिलन हुआ। सुंदर झांकी निकाली गई। कथा के अंतिम दिवस पर मुख्य यजमान विवेक सारस्वत, इंदू व बच्चों इशित और आरव के साथ में सपरिवार शामिल रहे। कथा में पवन मोरनी, कपिल अग्रवाल, शैलेंद्र, मुकुल अग्रवाल, कुशल अग्रवाल, मकरध्वज गुप्ता, हर्षल खन्ना, निर्मल गुप्ता, मीना अग्रवाल, अंजू मोरनी, प्रमिला वार्ष्णेय, कोमल अग्रवाल, क्यूरी अग्रवाल, पूजा खन्ना का सहयोग रहा। आज सोमवार को कथा के समापन के अवसर पर सुबह हवन और दोपहर को भंडारे का आयोजन होगा।

हि...