मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- हलिया। स्थानीय विकास खंड के पिपरा बाजार में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का सोमवार को बड़े ही श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कथा व्यास पंडित अजित कृष्ण शास्त्री ने अंतिम दिन सुदामा चरित्र की कथा सुनाई। उन्होने कहा कि मित्रता की मिशाल है भगवान श्री कृष्ण। सुदामा और श्रीकृष्ण की मैत्री संसार के लिए प्रेरणा का दीप है। निर्धनता के बावजूद सुदामा का प्रेम, निष्ठा और स्वाभिमान भक्तों को जीवन में सादगी और विनम्रता का संदेश देता है। वहीं मित्र सुदामा के दर्शन मात्र से प्रभु श्रीकृष्ण का उमड़ता स्नेह, उनका चरण पखारना, आदर सत्कार करना इस प्रसंग ने सभा को भावविभोर कर दिया। पूरा पंडाल श्रीकृष्ण-सुदामा की जय" के घोष से गूंज उठा। अंतिम दिवस में महापुराण का समापन विधि-विधान से किया गया। व्यास पीठ पर शास्त्री ने कहा भागवत कथा ...