अलीगढ़, जुलाई 28 -- अलीगढ़। सुदामापुरी श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण मास के पावन पर्व के उपलक्ष में तीसरे सोमवार को मंदिर परिसर में शिव विवाह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तरह-तरह की झांकियां भी रहीं। बाबा महाकाल की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। बाबा की महाआरती हुई। मंदिर पुजारी पं. अमित कुमार भारद्वाज ने बताया कि मंदिर में जो भक्त अपनी कामना लेकर आता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...