धनबाद, जुलाई 1 -- चासनाला, प्रतिनिधि। सुदामडीह पुलिस ने पुराने मामले के गैर जमानती वारंटी शशिकांत पाण्डेय को नूनूडीह बिजली आफिस के समीप छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ व मेडिकल के बाद पुलिस ने उसे सोमवार को धनबाद जेल भेज दिया है। सुदामडीह थाना के सअनि चंदन शर्मा, प्रशांत कुमार ने बताया कि नूनुडीह निवासी शशिकांत पाण्डेय (65) के विरूद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट निर्गत था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...