गोरखपुर, जून 27 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। सुथनी स्थिति एनटीपीसी के चारकोल प्लांट के पहले 250 टीडीपी क्षमता के रियेक्टर सेल का गुरुवार से एक बार फिर ट्रालय शुरू हुआ। ताकि चारकोल बनाने में आ रही खामियों को दूर किया जा सके। लिहाजा गुरुवार को 16 कैप्सूल से करीब 200 टन कूड़ा सुथनी पहुंचाया गया। प्लांट का लगातार 72 घंटे संचालन किया जाएगा। ट्रायल का यह सिलसिला लगातार सात दिन चलेगा। ट्रायल शुरू होने से नगर निगम को कचरा गिराने को लेकर थोड़ी राहत मिली है। नगर निगम ने नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) के सहयोग से सुथनी में कूड़े से चारकोल बनाने का प्लांट लगाया है। इस प्लांट की क्षमता 500 टन प्रतिदिन है और यह 250-250 टन की क्षमता के तीन रियेक्टर सेल लगाए जाएंगे। पहले रियेक्टर सेल का संचालन सफल होने पर दूसरे और तीसरे रियेक्टर सेल को इंस्टॉल किय...