गोरखपुर, जुलाई 21 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में एतिहासिक उपलब्धियां हासिल कर चुके गोरखपुर नगर निगम की नजर विजन-2026 के तहत शून्य कचरा शहर बनने पर है। लेकिन इस लक्ष्य की प्राप्ति को नगर निगम को सुथनी में 40 एकड़ में इंटीग्रेटेड गारबेज सिटी से संबंधित प्रोजेक्ट को तत्परता से आगे बढ़ाना होगा। इसी कड़ी में अब सुथनी का बायो सीएनजी प्लांट अब इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) बनाएगी। जल्द ही आईओसीएल के प्रस्ताव पर नगर निगम शासन स्तर पर वार्ता उपरांत निर्णय ले लेगा। असल में निर्माण कार्य की सुस्ती ने सहजनवा के सुथनी गांव में 155 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन 200 टीपीडी क्षमता के बायो सीएनजी प्लांट को अधर में डाल दिया है। 6 अप्रैल 2023 को शिलान्यास किए जाने के बाद यह परियोजना अक्तूबर 2024 में पूरी होनी थी। धी...