लखनऊ, नवम्बर 12 -- लखनऊ। कठौता चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप के बाहर मंगलवार देर रात सुतली बम से युवक पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने एक युवक को जेल भेज दिया है। विजयंतखंड निवासी सार्थक गौतम पर कठौता चौराहे पर मंगलवार देर रात विवाद के चलते कुछ युवकों ने हमला कर दिया था। एक आरोपी ने सुतली बम फेंक कर जान से मारने की कोशिश की थी। लोगों ने चिनहट के सतरिख निवासी सैफ उर्फ बाबू को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था। उसे बुधवार को जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर विभूतिखंड अमर सिंह ने बताया कि सार्थक की तहरीर पर पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...