कटिहार, नवम्बर 21 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। कटिहार रेल मंडल में यात्री सुविधाओं में विस्तार को लेकर सांसद तारिक अनवर ने एनएफ रेलवे के डीआरएम के साथ बैठक की। सांसद ने रेल परिचालन, सुरक्षा, यात्री सुविधाओं से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की। सांसद ने कहा कि जिले के लाखों लोगों के लिए रेल सेवा ही सबसे प्रमुख परिवहन साधन है। उन्होंने कटिहार-कुरेठा-लाभा-कुमेदपुर-बारसोई तथा बारसोई-सालमारी-सोनैली-कटिहार रूट पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सर्कुलर डीएमयू ट्रेन चलाने का सुझाव दिया, जिससे स्थानीय यात्रियों को बेहतर आवाजाही की सुविधा मिल सके। रेलवे कॉलोनियों में परित्यक्त पड़े पुराने क्वार्टरों को असामाजिक तत्वों के अड्डे के रूप में इस्तेमाल किए जाने की गंभीर समस्या भी बैठक में उठाई गई। सांसद ने कहा कि इन स्थ...