गंगापार, दिसम्बर 13 -- नहर की सफाई के नाम पर प्रत्येक वर्ष शासन द्वारा लाखों रुपये खर्च किया जाता है ताकि किसानों को नहर से खेती की सिंचाई समय पर हो सके।लेकिन यहाँ पर जमीनी हकीकत कुछ और है।इसकी शिकायत अधिवक्ता राजू यादव व रमाकांत यादव जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने एसडीएम बारा से की। ग्रामीणों के अनुसार बाघला नहर प्रखंड तृतीय के सुजौना माइनर में चंदैया बारी हेड से सुजौना गांव टेल तक कुल लम्बाई6,400मीटर की है। कई वर्षों से सिर्फ 6 किलोमीटर की सफाई होती रही और पूरी नहर का पैसा निकाला जाता रहा।400 मीटर का लगातार पैसा कहा गया किसी को नही पता है।कागज पर पूरा हेड से लेकर टेल तक की सफाई का कोरम पूरा करके सरकारी धन का दुरुपयोग किया जाता है। बताया गया कि मनरेगा के तहत सफाई मजदूरों द्वारा होनी चाहिए लेकिन मजदूरों का पता नहीं है। सफाई के नाम पर त...