गंगापार, जुलाई 5 -- बाघला प्रखंड के तृतीय खंड की सुजौना माइनर में पानी छूटते ही ढहा बंधा की खबर को हिन्दुस्तान ने शनिवार के अंक में धान की रोपाई शुरू, किसानों को नहीं मिल रहा पानी शीर्षक से प्रकाशित किया तो विभाग में हड़कंप मच गया। शनिवार की सुबह ही उक्त नहर के ढहे बंधे को जेसीबी से बनवा दिया गया। बताते चलें कि नहर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते इस वर्ष नहरों की देखभाल सही समय से नहीं की गई। कहीं कहीं तो पता चला है कि विभाग ने कागज पर काम भी करवा दिया लेकिन जमीन पर काम दिखा ही नहीं। इसी तरह सुजौना माइनर के तीन सौ मीटर दूरी पर भी कुछ दिनों पहले काम करवाया गया था। लेकिन जैसे ही नहर में पानी छोड़ा गया वैसे ही नहर का बंधा कटकर ढह गया। जिससे नहर में पानी कम कर दिया गया। शनिवार की सुबह ही विभाग के अधिकारियों ने आनन फानन में जेसीबी से ढ...