वाराणसी, अगस्त 1 -- फोटो : 01 एके 08 : बृहन्महाराष्ट्र मंडल की ओर से शुक्रवार को नारायण शिक्षण संस्थान में हुई कंठस्थ गीता पाठ प्रतियोगिता के विजेता अतिथगण के साथ। वाराणसी। लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को गीता बहुत प्रिय थी। इसे ध्यान में रखते हुए उनकी पुण्यतिथि पर बृहन्महाराष्ट्र मंडल ने शुक्रवार को कंठस्थ गीता पाठ प्रतियोगता का आयोजन किया। नारायण शिक्षण संस्थान में हुई प्रतियोगिता में रणवीर संस्कृत विद्यालय के छात्रों सुजल मिश्र ने प्रथम और कृष्णा दुबे ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। तीसरा स्थान श्रीअन्नदा देवी कन्या गुरुकुल की राधिका गौतम ने पाया। प्रोत्साहन पुरस्कार केदारनाथ संस्कृत विद्यालय के छात्र शनि मिश्रा को मिला। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. उमाशंकर चतुर्वेदी 'कंचन रहे। काशी पंडित सभा के महामंत्री डॉ. विनोदराव पाठक मुख्य अतिथि रहे...