गढ़वा, अप्रैल 24 -- रमना, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसमें पंचायती राज संस्थाओं के कामकाज में सामुदायिक सहभागिता, प्रोत्साहन, जन जागरुकता व उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए स्वच्छ सुजल गांव बनाने की शपथ ली गई। मड़वानिया पंचायत सचिवालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया स्वीटी वर्मा ने महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि 73 वां संविधान संशोधन अधिनियम 1992 में पारित हुआ। 24 अप्रैल 1993 को लागू हुआ। उसी संशोधन के तहत पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा मिला था। यह भारत में स्थानीय स्वशासन को मान्यता देने और सशक्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। मौके पर रोजगार सेवक धर्मेंद्र कुमार, श...