वाराणसी, जुलाई 25 -- शिवपुर / चांदमरी, हिटी। मीरापुर-बसही में सिंधोरा-भोजूबीर मार्ग के किनारे स्थित मजार को स्थानांतरित करने की शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने मांग की। कहा कि मजार की वजह से यातायात बाधित होता है, साथ ही आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। अधिवक्ता मजार पर हनुमान चालिस पढ़ने जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाकर वापस भेजा। क्षेत्र की तुलसी विहार कॉलोनी निवासी बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष विनीत कुमार सिंह, अन्य अधिवक्ताओं और क्षेत्रीय लोगों के साथ मजार के पास पहुंचे। नाराज लोग मजार के पास हनुमान चालिस का पाठ करने के लिए बढ़े। सूचना पर एसीपी कैंट नितिन तनेजा पहुंचे। अधिवक्ताओं ने उनसे कहा कि 10 दिन पहले मजार के पास संकरी सड़क के कारण एक बच्ची दुर्घटना में जख्मी हो गई। तब भी मजार को स्थानांतरित करने की मांग की गई थी...