मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- मीरापुर। कस्बे में रामलीला मण्डल के तत्वाधान में पुरानी रामलीला में आयोजित रामलीला में माता सीता की खोज में निकले भगवान श्री राम व लक्ष्मण जी की किष्किंधा नरेश सुग्रीव से मित्रता होती है जिसके बाद बाली के वध की सजीव लीला का मंचन देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए। लंकापति रावण के माता सीता का हरण किये जाने के बाद सीता माता की तलाश में निकले श्री राम व लक्ष्मण जी की मुलाकात किष्किंधा पर्वत पर वानरों के महाराज सुग्रीव से होती है जिसके बाद श्री राम व महाराज सुग्रीव की मित्रता के बाद श्री राम बाली का वध कर सुग्रीव को उनका राजपाठ वापिस दिलाते है।स्थानीय कलाकारों द्वारा की गई इस लीला ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान व्यवस्था बनाने वालों में मुख्यरूप से पंकज संगल,मोहित गर्ग,गौरव पुष्कर शर्मा,अनिता पुष्कर शर्मा,आशीष संगल,...