हमीरपुर, अक्टूबर 29 -- मौदहा, संवाददाता। मौदहा कस्बा के मोहल्ला फत्तेपुर स्थित बाबा विश्वनाथ मन्दिर प्रांगण में रामलीला में मंगलवार को राम-सुग्रीव मित्रता और बाली वध की लीला का मंचन किया। जिसमें भगवान श्रीराम और लक्ष्मण की किष्किंधा पर्वत पर सुग्रीव से भेंट एवं सुग्रीव व राम संवाद का सुंदर मंचन देख दर्शक भावविभोर हो गए हैं। कस्बा के मोहल्ला फत्तेपुर में हिंदू मुस्लिम एकता और सौहार्द का प्रतीक बने इस रामलीला का आयोजन लगभग चार दशक पूर्व यहां के एक मुस्लिम परिवार शुरू कराया था। मंगलवार को रामलीला में राम-सुग्रीव मित्रता एवं बाली वध की लीला का मंचन किया गया। जिसमें माता सीता की खोज में भगवान श्रीराम और लक्ष्मण का वन विचरण करते हुए किष्किंधा पर्वत पर पहुंचना यहां पर सुग्रीव से भेंट होना और सुग्रीव तथा राम के बीच हुए संवाद का सुंदर मंचन किया गय...