सिमडेगा, नवम्बर 21 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। शहर के कुंजनगर में चल रहे रामलीला महोत्सव में गुरुवार की रात सुग्रीव मिलन और बाली बध का भावनात्मक मंचन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान के माध्यम से सुग्रीव के भगवान श्रीराम से परिचय के सुंदर दृश्य से हुई। सुग्रीव के भय, दर्द और आशा को निभाने वाले कलाकार ने दर्शकों को पूरी तरह कथा में डूबो दिया। राम और लक्ष्मण का धैर्यपूर्ण, प्रेमयुक्त और करुणापूर्ण अभिनय मंच पर अत्यधिक प्रभावशाली दिखा। जब सुग्रीव ने अपने कष्टों को राम के सामने रखा, तब दर्शकों ने पूरे भाव से कहानी को महसूस किया। भगवान श्रीराम द्वारा सुग्रीव को न्याय का आश्वासन देने वाले संवाद पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। इसके बाद मंच पर किष्किंधा नगरी का दृश्य तैयार किया गया। जिसमें बाली का प्रवेश सबसे रोमांचक क्षणों में से एक रह...