मोतिहारी, अक्टूबर 10 -- सुगौली, निप्र। नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चौथे दिन भी बाढ़ के पानी से परेशानी बरकरार है । सिकरहना नदी के जलस्तर में हल्की गिरावट के बावजूद नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों के दर्जन भर सड़कों पर पानी का बहाव जारी है । इससे कई सड़कों पर चौथे दिन भी आवागमन बंद रहा । नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक, दो, तीन, चार, छह, साथ, नौ, दस, ग्यारह, बारह, तेरह, चौदह, पन्द्रह, अठारह में बाढ़ यथास्थिति बनाए हुए है। बुधवार की देर रात प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी क्वार्टर में करीब तीन फीट पानी का प्रवेश हो गया है । साथ ही मवेशी स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में पानी का बहाव हो रहा है। वहीं, भवानीपुर से छपरा बहास जाने वाली सडक पर बाढ़ के पानी का बहाव हो रहा है । जिससे वाहनों का आवागमन बंद है । वहीं बेलवतिया रघुनाथपुर मुख्य सड़क , ...