मोतिहारी, अक्टूबर 7 -- सुगौली, निप्र। प्रखंड के उत्तरी ग्रामीण क्षेत्रों व नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों के साथ सोमवार को थाना में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है । वही कैथवलिया, भवानीपुर, सपहां अनुसूचित जाति बस्ती वार्ड नंबर ग्यारह नदी किनारे बस्ती पर नदी के पानी का भारी दबाव बना हुआ है । बताया जाता है कि रविवार कि रात्रि से एकाएक सिकरहना नदी के पानी का फैलाव क्षेत्रों में होने लगा। एक तरफ जहां बाढ़ का पानी थाना परिसर, थाना कार्यालय, थाना क्वार्टर, थाना हाजत, में पानी का प्रवेश हो गया है । जिससे अधिकारियों द्वारा अपने क्वार्टर को छोड़ कर अन्य जगहों पर अपना आशियाना बना लिया गया है । साथ ही अधिकारियों द्वारा थाना के आवश्यक कागजात को सुरक्षित किया जा रहा है । दुसरी तरफ नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक ,दो, तीन , सात, ग्यारह, बारह, चौदह, पन्द्रह,...