बिहारशरीफ, जुलाई 4 -- सुगिया गांव में घर से 48 लीटर शराब बरामद शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखोपुरसराय थाने की पुलिस ने सुगिया गांव में छापेमारी कर एक घर से 48 लीटर शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि धंधेबाज घर में शराब की बड़ी खेप रखकर बिक्री कर रहा है। इसी सूचना पर छापेामरी की गई तो घर में भूंसे की ढेर से शराब बरामद की गयी है। पुलिस ने धंधेबाज सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि पकड़ा गया युवक पहली दफा ही शराब की खेप मंगाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...