लखनऊ, मार्च 18 -- लखनऊ, संवाददाता। आकाशवाणी लखनऊ और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की ओर से मंगलवार को गोमती नगर स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में सुगम संगीत और लोकगीतों की शाम सजी। वहीं संगोष्ठी में वक्ताओं ने सामाजिक सुरक्षा व कर्मचारी भविष्य निधि से संबंधित विभिन्न पहलुओं व शंकाओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रमुख सचिव श्रम डॉ एमके शनमुगा सुंदरम व अपर केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त उदय बक्शी ने दीप प्रज्जवलन कर 'नए क्षितिज नई उड़ान विषयक संगोष्ठी का शुभारंभ किया। फिर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुगम संगीत गायिका डॉ मेनका मिश्रा ने अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरा। उन्होंने ऐसे हैं मेरे राम.... भजन से शुरुआत की। इसके बाद होरी ...आज खेलूंगी होली.... गाकर महफिल को रंगों से भर दिया। लोक गायिका संजोली पाण्डेय ने अपने गायन से दर्शको क...