प्रयागराज, अगस्त 30 -- प्रयाग व्यापार मंडल की ओर से शनिवार को जिलाधिकारी मनीष वर्मा को यातायात प्रबंधन को और सुगम बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष राणा चावला ने कहा कि शहर में यातायात प्रबंधन को लेकर और सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों पर बाजारों में अस्थायी दुकानदारों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे हमारा व्यापार प्रभावित होता है। पटाखा व्यापारियों की तरह पटरी व्यापारियों को भी मैदान दिया जाए। इस दौरान जिला महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष अवंतिका टंडन, प्रयाग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार जितेंद्र सिंह, मशीनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरीश खुराना, शहर पश्चिमी महासंघ महासचिव धनंजय सिंह, मोहित नैय्यर, पल्लवी अरोड़ा, पार्षद साहिल अरोड़ा, गुफरान अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...