मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आमगोला रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के सुख शांति भवन में रविवार को ब्रह्माकुमारीज मेडिकल विंग एवं रोटरी आम्रपाली के संयुक्त तत्वावधान में संचालित साप्ताहिक मेडिकल क्लीनिक में 40 रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई। सभी रोगियों को उचित चिकित्सिय परामर्श तथा जरूरतमंद को दवा दी गई। मौके पर डॉ. प्रो. रामजी प्रसाद, डॉ. नवीन कुमार, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. फनीश चंद्र, आयुर्वैदि चिकित्सक डॉ. ललन तिवारी ने सेवा दी। संचालन समाजसेवी एचएल गुप्ता ने किया। वहीं, बीके सीमा, बीके सीता, बीके भास्कर ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...