बागपत, नवम्बर 16 -- आर्य समाज पट्टी चौधरान में आयोजित यज्ञ में और आर्य जनों ने प्रभु स्मरण कर आहुति दी। जहां पर ब्रह्मा जसवीर मलिक एवं यजमान तेजेंद्र चौहान रहे। देवव्रत शास्त्री ने कहा कि सुखी जीवन के लिए अनुशासन का पालन जरूरी है। वहीं आर्य समाज बड़ौत द्वारा विधि विधान से यज्ञ आयोजित किया गया। जिसमें आहुति देने के लिए आर्य जनों की उपस्थिति रही। यज्ञ के ब्रह्मा समरभानु आचार्य तथा यजमान हरवीर सिंह रहे। राजेंद्र आर्य व समर भानु आचार्य ने अपने विचार व्यक्त किए। दोनों यज्ञों में डा.ओमवीर सिंह, प्रीतम सिंह आर्य, बिजेंद्र सिंह, राहुल तोमर, सत्येन्द्र पाल, रणतेज, सुनीता देवी, सत्यपाल पथौलिया, सुरेंद्र सिंह सुरेन्द्र सिंह, सुनील कुमार, सुरेंद्र पाल, अमरवीर, कृष्णपाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...