बगहा, अप्रैल 24 -- मैनाटाड़/इनरवा। एप्र/एसं। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुखलही पंचायत के गौरीपुर टोला गांव में गुरुवार के अपराह्न लगी आग से आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया। वहीं लाखों रुपये की संपत्ति भी खाक हो गया। सीओ आशीष आनंद ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर सीआई दीपू कुमार को मौके पर भेज भेजा गया है। आग से क्षति का आकलन कराया जा रहा है। आकलन करने के तुरंत बाद प्रशासन नियमानुसार मुआवजा देगा। सीओ ने लोगों को पराली नहीं जलाने की सख्त हिदायत दी है। साथ ही कहा है कि पराली जलाते जो भी पकड़े जायेंगे उन पर कारवाई की जायेगी।मिली जानकारी के अनुसार खेत में पराली जलाने से उड़ी चिंगारी से गौरीपुर टोला के मदन साहनी के घर में आग लग गया। भीषण गर्मी, तेज धूप और पछुआ हवा के प्रकोप से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते-देखते परमा सहनी, बुधन याद...