झांसी, नवम्बर 13 -- सुखनई नदी में ई-रिक्शा पलटा, चालक बचा फोटो नंबर 01 सुखनई नदी में पलटा पड़ा ई-रिक्शा। झांसी/मऊरानीपुर, संवाददाता कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार बेकाबू रिक्शा सुखनई नदी में पलट गया। हादसे में चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। मऊरानीपुर के सुखनई नदी पुल के पास एक ई-रिक्शा कहीं जा रहे थे। गुरुवार को जैसे ही चालक पुल की पटरी पर पहुंची तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। रिक्शा पटरी से किनारे बनी करीब 8 फीट गहराई में नदी में पलट गया। चालक कूदने लगा। लेकिन, वह भी रिक्शा के साथ नदी में गिर गया। घटना के बाद शोर सुनकर वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। राहगीरों की मदद से चालक को किसी तरह बाहर निकाला। गनीमत रही कि ...