हाथरस, सितम्बर 28 -- हाथरस। सादाबाद विधानसभा ब्लॉक मुरसान के गांव नगला दना में श्रीमद भागवत का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने व्यास गद्दी की पूजा अर्चना कर आरती उतारकर व फीता काटकर किया। इस अवसर पर भागवत कथा के आयोजको ने रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला पहनाकर,पीतांबर उढाकर स्वागत व सम्मान किया। रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि भागवत कथा का अनुसरण करने से हमारे सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। हम सभी को धार्मिक कार्य कराने चाहिए। धार्मिक कार्य कराने से ही हमारे परिवार में सुख- शांति बनी रहती है। भागवत कथा में लिखा है कि हम सभी को स्वर्ग और नर्क सब इसी जीवन में भोगना है। इसलिए जो व्यक्ति धर्म के कार्य कराता है। उसकी हमेशा जय-जयकार होती है। और जो अधर्म के रास्ते पर चलता है उसका हमेशा विनाश होता है। इसीलिए हम सभी को सत्य के रास्ते पर चलना चाहिए...